....अभी अभी कोई कोई लोग समझते हैं कि इन ब्राह्मण आत्माओं को कुछ मिला है।क्या मिला है, उसका स्पष्टीकरण होता जा रहा है। 19/10/11
....अभी ब्रह्माकुमारियों के कर्तव्य को जानने में बहुत नजदीक आये हैं लेकिन बापदादा ने पहले भी कहा वर्सा आत्माओं को बाप द्वारा मिलना है ,तो बाप को जानें ,समय को जानें ,स्वमान को जानें तब वर्से के अधिकारी बने।अभी बाप आया है,बाप वर्सा दे रहा है,यह बुद्धि में आये तब वर्सा लेके राज्य अधिकारी बने।
...पहले पहले जब सर्विस आरम्भ हुई थी तो बहुत मेहनत से शुरू हुई,अभी तो बहुत अच्छा ,सहज है।अभी तो समझते हैं कि ब्रह्माकुमारियों जैसा प्रोग्राम अच्छी तरह से कोई नहीं कर सकते हैं।
अभी बापदादा ने रिजल्ट में देखा वाणी द्वारा नालेजफुल बांटें हैं लेकी परिवार के साथी बने , इसमें अभी टाइम लगता है। तो बापदादा ने देखा कि समय की चैलेन्ज के साथ अभी सेवा में ऐसी सेवा करो जो एक ही अमी तीनों सेवा द्वारा प्राप्ति का अनुभव करें। 15/11/11
अभी बापदादा ने रिजल्ट में देखा वाणी द्वारा नालेजफुल बांटें हैं लेकी परिवार के साथी बने , इसमें अभी टाइम लगता है। तो बापदादा ने देखा कि समय की चैलेन्ज के साथ अभी सेवा में ऐसी सेवा करो जो एक ही अमी तीनों सेवा द्वारा प्राप्ति का अनुभव करें। 15/11/11
...समझते हैं कि ब्रह्माकुमारियां अभी गवर्मेंट के साथी बन रही हैं क्योंकि प्रैक्टिकल देखते हैं ना कि कितने प्यार से मेहनत करते हैं। 15/12/11
बापदादा सभा को देख जानतें हैं कि बच्चों की वृद्धि होनी ही है। 30/1/11
...अभी सभी की बुद्धि में यह आ गया है कि ब्रह्माकुमारियां ओ कर्तव्य कर रहीं हैं उससे ही कुछ बदल सकता है।
...जैसे भारत में अनुभव किया कि अभी जगह जगह जो भी फंक्शन किये हैं ,उसमे रिजल्ट पहले अच्छी निकली है। 31/12/11
अभी समय अनुसार जो उमंग है कि बाप को प्रत्यक्ष करना है, वह धीरे धीरे आत्माओं के दिल में भी आने लगा है। समझते हैं कि ब्रह्माकुमारियों ने कुछ पाया है, परिवर्तन हो रहा है।पहले जो समझते थे पता नहीं क्या करते हैं , अभी यहाँ तक आये हैं की अच्छा कार्य कर रहे हैं।जो हम नहीं कर सकते वह इन्होने अपने संगठन में सफलता पाई है।..
...बापदादा आपकी हिम्मत पर तो खुश है।अब और साथी बनाओ और भी टीचर्स निकालो क्योकि सेवा बढ़नी ही है।अभी थोडा हंगामा होगा और सब उत्कंठा से आपके आगे आएंगे।सर्विस बढने वाली है, कम होने वाली नहीं। 18/1/12
अभी ज्यादा प्रभाव भाषणों का है। बापदादा खुश है भाषण बहुत अच्छे कर रहे हैं लेकिन दिनप्रतिदिन अभी जैसे यह भाषणों द्वारा , वाणी द्वारा सेवा का उम्मंग अच्छा रखा और सफलता भी पाई। ऐसे ही अभी समय प्रमाण आपकी ज्यादा सेवा चेहरे और चलन से होगी।उसका अभ्यास , जैसे भाषणों का अभ्यास करते करते होशियार हो गए हो ना।ऐसे अभी चेहरे और चलन से किसी को ख़ुशी का वरदान दो, यह अभ्यास करो क्योंकि समय कम मिलेगा इसलिए समय और संकल्प का महत्व रखते हुए आगे बढ़ते जाओ।
रेग्युलर स्टुडेंट तो बहुत हैं हर जोन में लेकिन वारिस क्वालटी अर्थात तन-मन-धन से , सम्बन्ध - सम्पर्क से हर कार्य में सहयोगी हो। 19/2/12
अभी बापदादा यही इशारा दें रहें हैं स्व पुरुषार्थ के साथ विश्व सेवा जैसे वाचा की सेवा वर्तमान समय अच्छी धूमधाम से कर रहे हो। बापदादा खुश है,यह 75 वर्ष की जुबली ने सभी के मन में मैजारटी सेवा का उमंग लाया है।बापदादा देख करके खुश है लेकिन अभी मन्सा सेवा की भी आवश्यकता है सभी तरफ विश्व कल्याणकारी बनना है उसमे मनसा वाचा कर्मणा अर्थात चलन और चेहरे से तीनों ही सेवा की अभी आवश्यकता है। रोज चेक करो तीनों सेवाओं में कितनी परसेंट सेवा की ?
बापदादा ने अभी देखा है कि सेवा का उमंग भी सभी में जाग रहा है, हम भी करें, हम भी करें।यह उमंग आया है। 5/3/12
देखो अभी तक की रिजल्ट में क्या सभी कहते हैं। ब्रह्माकुमारियाँ बहुत अच्छा काम कर रहीं हैं, बाप प्रत्यक्ष नहीं है। वह अभी भी गुप्त है। तो अभी समय समीप आ रहा है तो आप द्वारा चाहे निमित्त टीचर्स हैं या कोई भी बच्चा है, अभी बाप को प्रत्यक्ष करो। ब्रह्माकुमारियाँ अच्छा कार्य कर रहीं हैं, यह तो हो गया। यंहां तक तो पहुँच गये हो।लेकिन अभी प्रत्यक्ष करो कि स्वयं परमात्मा ब्रह्मा तन में प्रत्य हो ब्रह्माकुमारियों ऐसे योग्य बना रहें हैं।अभी यह प्वाइट रही हुयी है। गीत तो गातें हैं मेरा बाबा आ गया, लेकिन अभी अन्य आत्माओं के अन्दर यह प्रत्यक्ष हो की भगवान स्वंय प्रत्यक्ष हो यह कार्य बहिनों द्वारा यह भाइयों द्वारा करा रहें हैं। यह प्रत्यक्षता करनी है ना।
अब आत्मा जैसे प्रत्यक्ष की है , ऐसे परमात्मा की प्रत्यक्षता का पक्का करो। इसमें बापदादा देखेंगे कि नम्बरवन कौन लेता है ? 3/4/12
अभी ज्यादा प्रभाव भाषणों का है। बापदादा खुश है भाषण बहुत अच्छे कर रहे हैं लेकिन दिनप्रतिदिन अभी जैसे यह भाषणों द्वारा , वाणी द्वारा सेवा का उम्मंग अच्छा रखा और सफलता भी पाई। ऐसे ही अभी समय प्रमाण आपकी ज्यादा सेवा चेहरे और चलन से होगी।उसका अभ्यास , जैसे भाषणों का अभ्यास करते करते होशियार हो गए हो ना।ऐसे अभी चेहरे और चलन से किसी को ख़ुशी का वरदान दो, यह अभ्यास करो क्योंकि समय कम मिलेगा इसलिए समय और संकल्प का महत्व रखते हुए आगे बढ़ते जाओ।
रेग्युलर स्टुडेंट तो बहुत हैं हर जोन में लेकिन वारिस क्वालटी अर्थात तन-मन-धन से , सम्बन्ध - सम्पर्क से हर कार्य में सहयोगी हो। 19/2/12
अभी बापदादा यही इशारा दें रहें हैं स्व पुरुषार्थ के साथ विश्व सेवा जैसे वाचा की सेवा वर्तमान समय अच्छी धूमधाम से कर रहे हो। बापदादा खुश है,यह 75 वर्ष की जुबली ने सभी के मन में मैजारटी सेवा का उमंग लाया है।बापदादा देख करके खुश है लेकिन अभी मन्सा सेवा की भी आवश्यकता है सभी तरफ विश्व कल्याणकारी बनना है उसमे मनसा वाचा कर्मणा अर्थात चलन और चेहरे से तीनों ही सेवा की अभी आवश्यकता है। रोज चेक करो तीनों सेवाओं में कितनी परसेंट सेवा की ?
बापदादा ने अभी देखा है कि सेवा का उमंग भी सभी में जाग रहा है, हम भी करें, हम भी करें।यह उमंग आया है। 5/3/12
देखो अभी तक की रिजल्ट में क्या सभी कहते हैं। ब्रह्माकुमारियाँ बहुत अच्छा काम कर रहीं हैं, बाप प्रत्यक्ष नहीं है। वह अभी भी गुप्त है। तो अभी समय समीप आ रहा है तो आप द्वारा चाहे निमित्त टीचर्स हैं या कोई भी बच्चा है, अभी बाप को प्रत्यक्ष करो। ब्रह्माकुमारियाँ अच्छा कार्य कर रहीं हैं, यह तो हो गया। यंहां तक तो पहुँच गये हो।लेकिन अभी प्रत्यक्ष करो कि स्वयं परमात्मा ब्रह्मा तन में प्रत्य हो ब्रह्माकुमारियों ऐसे योग्य बना रहें हैं।अभी यह प्वाइट रही हुयी है। गीत तो गातें हैं मेरा बाबा आ गया, लेकिन अभी अन्य आत्माओं के अन्दर यह प्रत्यक्ष हो की भगवान स्वंय प्रत्यक्ष हो यह कार्य बहिनों द्वारा यह भाइयों द्वारा करा रहें हैं। यह प्रत्यक्षता करनी है ना।
अब आत्मा जैसे प्रत्यक्ष की है , ऐसे परमात्मा की प्रत्यक्षता का पक्का करो। इसमें बापदादा देखेंगे कि नम्बरवन कौन लेता है ? 3/4/12
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें