...बापदादा की बच्चों में आशा है हर बच्चा सफलतामूर्त हो,क्योंकि आप लोगों ने बाप के साथी बन संकल्प किया है और बड़े ख़ुशी से चैलेंज की है ,परिवर्तन हुआ क़ि हुआ।
...बापदादा अभी सभी बच्चों को एक ही श्रेष्ठ संकल्प सुनाने चाहते हैं कि अभी स्वयं भी निर्विघ्न रहो और अपने साथियों को,सम्बन्ध में आने वालों को भी निर्विघ्न बनाओ। समय को समीप लाओ। 15/11/11
...बापदादा अभी सभी बच्चों को एक ही श्रेष्ठ संकल्प सुनाने चाहते हैं कि अभी स्वयं भी निर्विघ्न रहो और अपने साथियों को,सम्बन्ध में आने वालों को भी निर्विघ्न बनाओ। समय को समीप लाओ। 15/11/11
...बाप यही चाहते हैं कि हर बच्चा बाप के साथ -साथ चले और साथ-साथ राज्य अधिकारी बने।
...बापदादा हर बच्चे को बालक सो मालिक देखना चाहते हैं। किसका मालिक ? सर्व खजानों का मालिक।
...बापदादा अभी यही चाहते हैं की एक एक बच्चा फालो फादर करते हुए बाप सामान सम्पन जरुर बने। 30/11/11
...बाप का बच्चों से प्यार है ना।तो बाप एक को भी साथ चलने में पीछे छोड़ने नहीं चाहते। साथ हैं,साथ रहेंगे,साथ चलेंगे, और साथ राजधानी में राज घराने में आएंगे।
...बापदादा के दिल की आश को तो सभी जानते ही हो। सामान और सम्पूर्ण ,यह दो शब्द सदा चेक करो तो क्या बाप की यह आशा पूर्ण की ? क्योंकि बापदादा हर बच्चे को बाप के आशाओं का सितारा समझतें हैं। 15/12/11
...बापदादा हर बच्चे के लिए यही शुभ भावना रखते हैं कि हर बच्चा बाप सामान संपन्न और सम्पूर्ण बन जाये। अब तो समय भी साथ दे रहा है।
...बापदादा की यह भी हर बच्चे के प्रति शुभ भावना है की हर बच्चा इस वर्ष में क्या बनें ? क्या बनेगें ? जो भी आपके चेहरे में देखे आपके चेहरे से फरिश्ता रूप दिखाई दे।
...बाप यही चाहता है जितने भी स्टुडेंट , बापदादा की मुरली अध्ययन करने वालें हैं , गाडली स्टुडेंट हैं वह सबके सब क्या बनेगें ? फरिश्ता। 31/12/11
...अब बापदादा यही चाहते हैं कि अभी हर एक बच्चे को यह उमंग उत्साह , द्रढ़ निश्चय , तीव्र पुरषार्थ करना है कि अब बाप सामान फ़रिश्ता बनना ही है क्योंकि अभी सभी को बाप के साथ रिटर्न जरनी करनी है।सामान फ़रिश्ता बनना ही है क्योंकि सभी का वायदा है साथ चलेंगें साथ राज्य करेंगें। तो ब्रह्मा बाप भी फरिश्ता बन गया , तो साथ कैसे चलेगें ? ब्रह्मा बाप ने जीवन में ही फरिश्तापन का स्वरुप दिखाया। कितनी जिम्मेवारी रही ! सभी को योगी बनाना ही है लेकिन इतनी जिम्मेवारी होते भी आप सबने देखा न्यारा और प्यारा ररहा। सदा बेफिक्र बादशाह रहा, फिकर नहीं बेफिक्र बादशाह। ऐसे आप बच्चों को भी अभी बाप सामान बेफिक्र बादशाह फरिश्ता बनना ही है।यह दृढ संकल्प है, बनना ही है ! 18/1/12
...बापदादा एक भी बच्चे को अपने सामान बनाने के बिना रहने नहीं चाहता है। प्यार है ना।
...बापदादा दिल से चाहतें हैं एक बच्चा भी पीछे नहीं रह जाये। साथ में चले। 19/2/12
...बापदादा यही चाहतें हैं कि एक-एक बच्चा डबल राजा बन जाये। अभी स्वराज्य अधिकारी और भविष्य में विश्व राज्य अधिकारी। कोई भी बच्चा डबल राजा बनने में कम नहीं हो। 5/3/12
...बापदादा का हर बच्चे से बहुत प्यार है इसलिए बापदादा यही चाहतें हैं कि हर बच्चा विजयी भव के वरदानी बनें।सुनाया था ना की कई बच्चें सोचतें हैं हम विजयी तो बने लेकिन माला तो 108 की है, तो विजयी बनके माला में तो आ नहीं सकेंगें लेकिन बापदादा इतना प्यार है की आप विजयी बनो तो बापदादा माला में लड़े लगा देगा।आप सिर्फ विजयी बनो। 3/4/12
...बापदादा एक भी बच्चे को अपने सामान बनाने के बिना रहने नहीं चाहता है। प्यार है ना।
...बापदादा दिल से चाहतें हैं एक बच्चा भी पीछे नहीं रह जाये। साथ में चले। 19/2/12
...बापदादा यही चाहतें हैं कि एक-एक बच्चा डबल राजा बन जाये। अभी स्वराज्य अधिकारी और भविष्य में विश्व राज्य अधिकारी। कोई भी बच्चा डबल राजा बनने में कम नहीं हो। 5/3/12
...बापदादा का हर बच्चे से बहुत प्यार है इसलिए बापदादा यही चाहतें हैं कि हर बच्चा विजयी भव के वरदानी बनें।सुनाया था ना की कई बच्चें सोचतें हैं हम विजयी तो बने लेकिन माला तो 108 की है, तो विजयी बनके माला में तो आ नहीं सकेंगें लेकिन बापदादा इतना प्यार है की आप विजयी बनो तो बापदादा माला में लड़े लगा देगा।आप सिर्फ विजयी बनो। 3/4/12
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें